Bandhkam Kamgar Yojana Kya Hai | बांधकाम कामगार योजना क्या है
भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने यह योजना उन श्रमिकों के लिए शुरू किए थे जो की बांधकाम और मजदूरी करकेअपना घर चला रहे थे|जो की COVID-19 महामारी के कारण के कारण कई कठिनाइयों का सामना किए हैं ऐसे ही एक योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम है बांधकाम कारगर योजना है| इस योजना के तहत श्रमिकों को वित्तीय सहायता के रूप में ₹2000 सरकार के द्वारा दिया जाएगा |
यह पैसे महामारी के दौरान वित्तीय खर्चों के लिएआर्थिक सहायता के रूप में दी जा रही है हम आपको इस लेख में बांधकाम कारगर योजना के बारे में सभी आवश्यक जरूरी जानकारी प्रदान करेंगे
|
बांधकाम कामगार योजना 2024 के फायदे क्या हैं?
यदि आपने बांधकाम कारगर योजना 2024 के लिए आवेदन किया है या आवेदन करने की योजना बना रहे हैं बना रहे हैं तो इन लाभ को जानना बहुत ही जरूरी है
● बांधकाम कारगर योजना पात्र लाभार्थी को ₹2000 से लेकर 5000 तककी वित्तीय सहायता प्रदान करती है
● यह योजना श्रमिक वर्ग को अधिक आत्मनिर्भर,सक्षम व सशक्त बनाती है
● सहायता की राशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में भेज देती है जिससे पैसे प्राप्त न होने का आर्थिक जोखिम न के बराबर हो जाता है |
● ऑनलाइन आवेदन की सुविधा से सरकारी कार्यालय का दौरा करने से राहत मिलती हैजिससे पैसे और समय की बचत होती है |
Bandhkam Kamgar Yojana Eligibility Criteria
● आपको महाराष्ट्र में रहना होगा | (महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए)
● आपको कार्यकर्ता बना होगा |
● आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए |
● आपको कम से कम 90 दिन तक कार्य करना होगा |
बांधकाम कामगार योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज |
बांधकाम कामगार योजना 2024 के लिए आवदेन फीस |
बांधकाम कारगर योजना 2024 के लिए आवदेन रजिस्ट्रेशन हेतु आपको फीस भुगतान करना होगा |आवेदन का मामूली सा खर्च₹ 25 तक आ सकता है | इसके अलावा आप यदि आप 5 साल तक सदस्य बनना चाहते हैं तोआपको ₹60 प्रति वर्ष केहिसाब से जमा करना होगा|
बांधकाम कामगार योजना 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
बांधकाम कामगार योजना 2024 के लिए हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको बांधकाम कारगर योजना 2024 के बारे मेंअधिक जानकारी चाहिए या बंद कामगार योजना के आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है तो सहायता आसानी से उपलब्ध है आप आपको निम्नलिखित टोल फ्री नंबर या ईमेल परआप सहायता मांग सकते हैं
● टोल फ्री नंबर : 1800-8892-816 और (002) – 2657-2361
● E-mail : bocwwboardmaha@gmail.com
● प्रधान कार्यालय का पता : महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड, 5वीं मंजिल एमएमटीसी हाउस, प्लॉट सी-22, ई-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा, मुंबई – 400051, महाराष्ट्र।
बांधकाम कारगर योजना का फॉर्म PDF कैसे डाउनलोड करे |